What is electrical resistance ?| Resistor|प्रतिरोध किसे कहते है|
when current flow through the conductor it's oppose the flow of current that is called resistance It denoted by "R" and SI Unit ohm (Ω)
जब किसी कंडक्टर के माध्यम से धारा का प्रवाह होता है तो यह धारा कि प्रवाह का विरोध करता है जिसे हम प्रतिरोध कहते है|इसे R से सूचित किया जाता है और SI मात्रक Ω है
प्रतिरोध का Basic Concept :-
जब हम किसी Conductor के Starting point पे Voltage अप्लाई करते है तो इलेक्ट्रॉन उच्च विभव से निम्न विभव कि ओर अणु से टकराते है हुए आगे बढता है जीसके कारण इलेक्ट्रॉन की Speed घटती है इसी को (Electrical resistance) प्रतिरोध कहते है|जैसे नीचे की चित्र मे आप देख रहे है
लाल वाला विन्दु ईलेक्ट्राॅन है जो एटम से टकराते हुएँ आगे बढ रहा है
वायर की एक सिरा पे Voltage अप्लाई करने पे इलेक्ट्रॉन(Mainus sign -) आगे की तरफ बढ रहा है पर Conductor की अणुओ मे उपस्थित इलेक्ट्रॅन अणुओ से टकराते है हुएँ अपने चार्ज को डिसचार्ज करने के लिए जाता है तो इलेक्ट्रॅन निचे दिए गए चित्र के अनुसार बाधा पाता है जिसे हम (Electrical resistance) प्रतिरोध कहते है|
ईलेक्ट्राॅन का टकराव एटम के साथ |
वायर की एक सिरा पे Voltage अप्लाई करने पे इलेक्ट्रॉन(Mainus sign -) आगे की तरफ बढ रहा है पर Conductor की अणुओ मे उपस्थित इलेक्ट्रॅन अणुओ से टकराते है हुएँ अपने चार्ज को डिसचार्ज करने के लिए जाता है तो इलेक्ट्रॅन निचे दिए गए चित्र के अनुसार बाधा पाता है जिसे हम (Electrical resistance) प्रतिरोध कहते है|
Resistor मुख्यत: निम्न बातो पे निर्भर करता है
एक Conductor का प्रतिरोध उसकी लंबाई (L), प्रतिरोधकता (ρ) और उसके पार अनुभागीय क्षेत्र (a) पर निर्भर करता है, जिसे प्रतिरोध के नियमों के रूप में भी जाना जाता है ... R = ρ (L/ A)
1. Material of conductor(चालक की पदार्थ पर):-
वह किस पदार्थ का बना है
आप थोडा ध्यान दिजीए Copper का Resistance कम है इसलिए बल्ब ज्यादा Glow कर रहा है
Tungsten का ज्यदा है इसलिए बल्ब कम Glow कर रहा है
2. Length of conductor(चालक की लम्बाई पर)
यहाँ Length बढाने पे प्रतिरोध बढेगा और धटाने पे धटेगा
3. Area of conductor(चालक की मोटाई पर)
यहा मोटाई बढाने पे (Electrical resistance) प्रतिरोध धटेगा
और मोटाई घटाने पे (electrical resistance) प्रतिरोध बढेगा
4. Temperature of conductor(चालक की तापमान पर)
तापमान बढाने पे बढेगा धटाने पे धटेगा
Type of Resistor|रेसिस्टोर के प्रकार
1.कार्बन रेसिस्टर (Carbon resistor )
a कार्बन संरचना(Carbon composition)
b कार्बन फिल्म (Carbon film)
2. वायर बाउण्ड रेसिस्टर (wire wound)
3.वेरिएबल रेसिस्टर(veriable resistor)
4.प्रिसेट रेसिस्टर(Preset resistor)
5.नेटवर्क रेसिस्टर(Network resistor)
6.थर्मिस्टर रेसिस्टर(Thermister resistor)
7.वोल्टेज डिपनडेंट रेसिस्टर
(Voltage dependent resistor)
8.लाईट डिपनडेंट रेसिस्टर(Light dependent resistor LDR)
How to use Resistance in circuit (सर्किट मे उपयोग करने की तरिका )
A. Series connection (श्रृंखला कनेक्शन)
B. Parallel connection (समानांतर कनेक्शन)
If you to calculate resistance value click hare
Comments
Post a Comment