What is wattmeter In Hindi
वॉटमीटर एक मेजरिंग डिवाइस होता है जो पावर को मापने के लिए यूज करते है यह हमें बताता है कि किसी सर्किट में जो एलिमेंट लगा होता है। यानी जो लोड होता है वह पावर को कितना कंज्यूमर कर रहा है उसको मेजर करता है।बेसिकली पावर दो चीजों पर निर्भर करती है वोल्टेज और करंट के गुणनफल पर।
इसलिए वॉट मीटर में 2 क्वायव लगता है।पहला वोल्टेज कोयल और दूसरा करंट क्वायल जिसकी दो-दो टर्मिनल होती हैं।
Wattmeter Symbol And Diagram
Construction Of Wattmeter
यह दो क्वायल से मिलकर बनता है। पहला वोल्टेज क्वायल और दूसरा करंट क्वायल करंट क्वायल को लोड के सिरीज में जोड़ा जाता है जिससे हमें पता चलता है कि लोड से कितना करंट फ्लो होता है और
दूसरा वोल्टेज क्वायल को लोड के समनांतर जोड़ा जाता है जिससे पता चलता है कि लोड से कितना वोल्टेज ड्रॉप हो रहा है।इस तरह का कंस्ट्रक्शन मैंली इलेक्ट्रोडायनेमो टाइप वाटमीटर का होता है।
Working Principle Of Wattmeter
Wattmeter ka Use :- जब धारा करंट क्वायल के द्वारा फ्लो होता है वह मैग्नेटिक फील्ड क्रिएट करता है। यह मग्नेटिक फील्ड सीधा समानुपाती(Directly proportional) होता है। करंट क्वायल के द्वारा जो करंट बहता है उसके
डीसी करंट के कंडीशन में जो करंट होता है वह जनरेटेड मैग्नेटिक फील्ड के फेज में होता है।पोटेंशियल क्वायल के कारण जो वोल्टेज ड्रॉप होता है यह पूरी प्रक्रिया होने के कारण जो सुई (Needle) होता है वह स्केल की तरफ धुमता है
सुई (Needle) का यह घुमाव करंट के फ्लों और वोल्टेज ड्रॉप के अनुसार होता है। यानी ,P=VI के अनुसार
यह तो DC पावर के कंडीशन था पार AC power की कंडीशन में हम जानते हैं कि पावर का फार्मूला P = VIcosθ होता है और cosθ का मतलब है वोल्टेज और करंट फेज में नहीं है।
तो Question यह उठता है कि वाटमीटर कैसे मेजर करता है AC Power और Power Factor ?
इसलिए इस कंडीशन में वाटमीटर एवरेज पावर को मेजर करता है।
मेजर करने का प्रिंसिपल आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।
मैं आशा करता हूं दोस्त कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी प्लीज अगर कोई दिक्कत हो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं।
Comments
Post a Comment