What is Ohm's law ? Ohm's law एक फॅरमुला (Formula) है जो हमें वोल्टेज,करंट और प्रतिरोध के बीच में संबंध बताता है।इसकी खोज जॉर्ज साइमन वैज्ञानिक 1827 में किया था इलेक्ट्रिकल सर्किट(Electric circuit) एक ऐसा पाथ क्रिएट करता है जिसमें इलेक्ट्रॉन मूव करता है।इलेक्ट्रॉन की मूव करने की क्रिया को करंट कहते हैं? जिस तरह किसी होलो पाइप में पानी को फॉलो करने के लिए फोर्स की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार किसी भी सर्किट में चार्ज को मुभ करने के लिए हमें फोर्स(Force) की जरूरत पड़ती है उसे हम वोल्टेज कहते हैं या डिसी सर्किट में दो पॉइंट के अक्रॉस जो पोटेंशियल डिफरेंस होता है उससे हम वोल्टेज कहते हैं। जब कंडक्टर में करंट फ्लो(Flow) होता है तो वह फ्रिक्शन(Friction) और अपोजिशन(Opposition) को फेस (Face) करता है इसी अपोजिशन को। रेजिसटेंस कहते है Ohm's law के अनुसार:- यदि किसी डिसी सर्किट (DC circuit) का भौतिक अवस्था (तापमान) नियत रखी जाए तो चालक में प्रवाहित धारा का मान (Current) उसके सिरो पे विभवांतर ( Voltage) के समानुपाती (Directly Proportional) होता है। तथ...
Based on practically