What is contactor ?Working principle and construction in hindi
स्वागत है दोस्त आपका Learn EE ब्लॉग में।आज हम जानेंगे कॉन्टेक्टर के बारे में।कॉन्टेक्टर क्या होता है यह कैसे काम करता है और इसकी कंस्ट्रक्शन क्या है?What is Contactor
CONTACTOR |
इलेक्ट्रिकल कंट्रोल स्विच होता है जो Electric power को ऑन ऑफ करने के लिए यूज करते हैं।एसी और डीसी दोनों प्रकार के लिए आता है। यह सिंगल फेज और थ्री फेज दोनों के लिए मिलता है दोनो की पावर NO(Normally open ) and NC((Normally close) के हेल्प से automatic कंट्रोल किया जाता है ।
Contactor ki WorkingContactor contacts |
यह कॉन्टेक्टर का main पार्ट होता है जिसमें हम सप्लाई देते हैं तो मैग्नेट बनता है और प्लंजर को नीचे की तरफ खींचता है। यह मार्केट में कई वैल्यू में मिलता है जैसे 220 V, 415 Vऔर 110 V का मिलता है AC और DC (मतलब AC और DC supply के लिए Design की जाती है)मिलता है। किसी भी कॉन्टेक्टर का कनेक्शन करने से पहले उसकी Coil voltage चेक कर लेनी चाहिए कि वह कितना वोल्ट का है?
Contactor kit
नीचे की फिगर में आप देख रहे हैं। यह Contactor कीट है। दोस्त है जिसका Assemble कर के हम कॉन्टेक्टर को बनाते हैं।अगर कोई पति गल जाती है तो आप आराम से इस किट को मंगाकर कर उसे रिपेयर करके चला सकते हैं।Contactor kit |
नीचे दिए गए चित्र में कॉन्टेक्टर के कीट की तरह अगर कोई पत्ति गल जाती है तो आप उसे रिपेयर कर सकते हैं।अगर आप इंडस्ट्री में हैं या जाने वाले हैं तो यह आपको काफी हेल्प करेगा।आपको पूरी कॉन्टेक्टर मंगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगा
Contactor |
Assemble इन सभी पार्ट्स को असेंबल करके एक नया कॉन्टेक्टर का निर्माण होता है।
NO (Normally Open )
यह ओपन सर्किट होता है करंट फ्लो करने के लिए पाथ नहीं बनाता है।जब हम पुश बटन को प्रेस करते हैं तो करंट फ्लो करने के लिए पाथ बनाता है।इसे NO push button कहते है
Start push button |
NC (Normally close)
यह क्लोज सर्किट होता है करंट को फ्लो करने के लिए पाथ बनाता है।जब हम पुश बटन को प्रेस करते हैं तो पाथ टुट जाता है और करंट फ्लो नही होता है।इसे NC push button कहते है
Stop push button |
NO NC Push button symbol |
Comments
Post a Comment