अर्थिंग(Earthing)या ग्राउंडिंग(Grounding) क्या होता है?| अर्थिग कैसे बनाते है in (Hindi)
स्वागत है दोस्त हमारे ब्लॉक Learn EE में।आज हम जानेंगे कि अर्थिंग होता क्या है और अर्थिंग क्यों किया जाता है? यह कितने प्रकार का होता है और कैसे करते हैं?अर्थिंग क्या होता है ?
Earthing Image |
मशीन की पूरी बॉडी में करंट फैल जाता है और जब भी कोई ऑपरेटर या कोई परेशान जब मशीन को छूता है तो उसे जोरदार झटका या शौक लगती है। शौक से बचने के लिए अर्थिंग करते हैं।
अर्थिंग क्यों किया जाता है?
हम जानते हैं दोस्त की इंसान की बॉडी का रेजिस्टेंस 1000 ohm होता है।अगर 230 वोल्ट आता है और रजिस्टेंस 1000 ohm तो हमारे बॉडी से 230 मिली एंपियर करंट
Body resistance 1000ohm |
हम जो ग्राउंडिंग या अर्थिंग करते हैं उसका रेजिस्टेंस Maximum 5 ohm होता है।
Electric shock image |
अर्थ क्या है?
बिजली से चलने वाले उपकरण को जब किसी तार के माध्यम से।धरती के अंदर लगी कॉपर की प्लेट से जॉइंट करते है।
Solidly earthed
बिजली से चलने वाली उपकरण को बिना किसी।फ्यूज सर्किट ब्रेकर और रेजिस्टेंस के सीधा
इलेक्ट्रोड से जोड़ते हैं उसे हम Solidly earthed कहते है
अर्थ इलेक्ट्रोड क्या होता है?
जब किसी सुचालक की प्लेट को धरती के अंदर।बिजली के उपकरण को अर्थिंग करने के लिए।दबाया जाता है तो उसे अर्थिंग इलेक्ट्रोड कहते है?
या किसी भी प्रकार का हो सकता है रोड के रूप में हो सकता है प्लेट के रूप में हो सकता है या पानी वाली पाइप के सामान भी किसी मेटल का हो सकता है।
Earthing Lead
अर्थ इलेक्ट्रोड और उपकरण को जोड़ने वाली वायर को Earhing लीड कहते हैं।
Earth continuity conductor
जो कंडक्टर हमारे घर के बिजली के सभी उपकरण स्विच बोर्ड और क्लॉक को आपस में जोड़ता है उसे।अर्थ कंटिन्यूटी कंडक्टर कहते हैं।
अर्थिंग कितने प्रकार की होती है?
अर्थिंग कई प्रकार का हो सकता है प्लेट के रूप में हो सकता है। रोड के रूप में हो सकता है या पानी वाला पाइप के रूप में किसी धातु का हो सकता है तीन प्रकार का अर्थिग नीचे दिया गया है जिनकी यूज़ हम अपनी आवश्यकता के अनुसार यानी लोड के अनुसार करते हैं।हेवी लोड के होने के कारण फैक्ट्रियों में एक से अधिक अर्थिंग कराई जाती है।
1.Plate Earthing:-
प्लेट अर्थिंग सिस्टम में कॉपर की एक प्लेट होती है जो धरती के अंदर दबाई जाती है। उसकी साइज
60×60×0.3cmकी होती है इस प्लेट को 10 फीट नीचे नमी वाली जगह पर दवाई जाती है जहां आर्थिक बहुत अच्छी तरीका से मिल सके।
प्लेट अर्थिग का Image |
अर्थिंग करते समय निम्न बातों की ध्यान रखें।
प्लेट अर्थिग करने वाला समान |
2.Rod Earthing:-
Rod अर्थिग पाइप अर्थिंग के समान ही होता है। इसमें 12 mm की तम्बे की रोड को बिना गड्ढे खुदे हुए पेनोमेटिक हथौड़े से रड को जमीन के अंदर गाड़ दिया जाता है और इसमें अर्थिंग वायर को जोड़ दिया जाता है।
पाइप अर्थिंग कैसे करते है
इस अर्थिंग के लिए कम से कम 1.5 या 2 इंच की लोहेकी पाइप होती है।जिसकी लंबाई से 9 फुट होती है।यह अर्थिंग बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका है।इस तरीके में पाइप को नमी वाली जगह पर 6 से 7 फुट गहरी गाढ दी जाती है। और
अर्थिंग करते समय निम्न बातों की ध्यान रखें।
Comments
Post a Comment