What is MCB in hindi ? working principle and construction in hindi||
MCB(miniature circuit breaker) एक ऐसा इलेक्ट्रिकल device है जो Unhealthy condition में ऑटोमेटिकली ऑफ हो जाता है।
1.Faulty condition :- जब दो कोई वायर (फेस टू फेस या फेस टू न्यूट्रल) आपस में टकराते हैं उस कंडीशन में MCB Off हो जाता है
2.Overcurrent condition:- जब सर्किट में MCB की रेटिंग से अधिक करंट फ्लो करने लगता है उस कंडीशन में ओवरलोड के कारण MCB Off हो जाता है
Overload कब होता है :-जब दो वायर आपस में टकराती है। उस कंडीशन में रजिस्टेंस हमारा कम हो जाता है। उसके कारण करंट ज्यादा flow करने लगता है। और दूसरा जब MCB 2A का हो और हमारा लोड 5A लेने वाली सर्किट मे जोड. दे उस कंडीशन मे MCB ट्रिप हो जाता है।आजकल fuse के जगह पर हम MCB यूज करते हैं क्योंकि MCB कम Value वाले हमें आराम से मार्केट में मिल जाते हैं।यह यूज करने में ज्यादा reliable है।यह फ्यूज के अपेक्षा ज्यादा Sensitive है? क्योंकि overcurrent को बहुत जल्दी यह Sense कर लेता है।और MCB ऑफ हो जाता है।
जब फ्यूज से ओवर करंट फ्लो होता है तो वह गल जाता है जिसके कारण हमें उसे फिर बदलना पड़ता है या दूसरी पतली वायर बदलनी पड़ती है। परंतु MCB में या कंडीशन नहीं है। इसमें अगर हमारा MCB ऑफ हो जाता है तो मैनुअली जाकर उसको ऑन कर सकते हैं जिससे आप बहुत ही कम टाइम में पावर सप्लाई से फिर कनेक्ट कर सकते हैं।
जब MCB में से लगातार करंट फ्लो होता रहता है तो MCB में जो Bimetallic पत्ती लगी रहती है वह काफी हिट हो जाता है।जिससे Bimetallic Strip के deflection के कारण Mechanical latch का निर्माण होता है। यह operating mechanism से connect हो जाता है जिसके कारण Miniature circuit breaker का कांटेक्ट ओपन हो जाता है और MCB off हो जाता है।और सर्किट में करंट का फ्लोर होना बंद हो जाता है।फिर से सर्किट में करंट फ्लो करने के लिए MCB को manualy on कर देंगे और हमारे सर्किट में फिर से करंट फ्लो करने लगेगा।यह overload or overcurrent के कारण होने वाली fault से बचाता है
शॉर्ट सर्किट की कंडीशन में अचानक बहुत ज्यादा करंट फ्लो करने लगता है। पलंजर का इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिस्प्लेसमेंट।Tripping coil or solenoid के साथ जुड़ जाता है।
Same latch पॉइंट डिस्प्लेसमेंट होने से मूविंग कांटेक्ट seprate होता है fixed कांटेक्ट से।Bimetellic strip के डिफॉर्मेशन से या ट्रिपिंग क्वायल के बढ़ते हुए EMF के कारण या Manual ऑपरेशन के कारण।समान Latch point डिस्प्लेसमेंट होता है।और सेम deforme स्प्रिंग रिलीज होता है।यह सारी घटना मूविंग कांटेक्ट के कारण होता है।जब Moving कांटेक्ट Fixed कांटेक्ट से अलग होता है तो high आरके की chance होती है।और यह arc, arc runner और Enter Arc splitter के द्वारा खत्म होता है जब हम MCB को ON करते हैं।displaced operating latch को Reset करते है तब हमारा MCB दूसरे switch off या ट्रिप ऑपरेशन के लिए ready होता है।
MCB |
1.Faulty condition :- जब दो कोई वायर (फेस टू फेस या फेस टू न्यूट्रल) आपस में टकराते हैं उस कंडीशन में MCB Off हो जाता है
2.Overcurrent condition:- जब सर्किट में MCB की रेटिंग से अधिक करंट फ्लो करने लगता है उस कंडीशन में ओवरलोड के कारण MCB Off हो जाता है
Overload कब होता है :-जब दो वायर आपस में टकराती है। उस कंडीशन में रजिस्टेंस हमारा कम हो जाता है। उसके कारण करंट ज्यादा flow करने लगता है। और दूसरा जब MCB 2A का हो और हमारा लोड 5A लेने वाली सर्किट मे जोड. दे उस कंडीशन मे MCB ट्रिप हो जाता है।आजकल fuse के जगह पर हम MCB यूज करते हैं क्योंकि MCB कम Value वाले हमें आराम से मार्केट में मिल जाते हैं।यह यूज करने में ज्यादा reliable है।यह फ्यूज के अपेक्षा ज्यादा Sensitive है? क्योंकि overcurrent को बहुत जल्दी यह Sense कर लेता है।और MCB ऑफ हो जाता है।
जब फ्यूज से ओवर करंट फ्लो होता है तो वह गल जाता है जिसके कारण हमें उसे फिर बदलना पड़ता है या दूसरी पतली वायर बदलनी पड़ती है। परंतु MCB में या कंडीशन नहीं है। इसमें अगर हमारा MCB ऑफ हो जाता है तो मैनुअली जाकर उसको ऑन कर सकते हैं जिससे आप बहुत ही कम टाइम में पावर सप्लाई से फिर कनेक्ट कर सकते हैं।
Working principle of MCB in hindi
MCB Fuction |
शॉर्ट सर्किट की कंडीशन में अचानक बहुत ज्यादा करंट फ्लो करने लगता है। पलंजर का इलेक्ट्रोमैकेनिकल डिस्प्लेसमेंट।Tripping coil or solenoid के साथ जुड़ जाता है।
MCB Operating
जब सर्किट बहुत ज्यादा देर तक ओवरलोड रहता है इस कंडीशन में जो Bimettelic पत्ती होती है वह ओवरहीट होने से Deformed हो जाता है MCB का मूविंग कांटेक्ट स्प्रिंग प्रेशर के द्वारा arrange होता है Latch की थोड़ी सी डिस्प्लेसमेंट के कारण स्प्रिंग रिलीज होता है।MCB का मूविंग कांटेक्ट ओपन होता है।शॉर्ट सर्किट की कंडीशन में करंट coil एक्टिव क्वायल को रखा जाता है।Coil के MMF (magneto motive force) के कारण Plunger same latch point को हीट करता है।जीससे Latch घुमता है फिर जब MCB के Operating lever को हाथ से Operate करते है मतलब जब MCB ऑफ हो जाता है।Same latch पॉइंट डिस्प्लेसमेंट होने से मूविंग कांटेक्ट seprate होता है fixed कांटेक्ट से।Bimetellic strip के डिफॉर्मेशन से या ट्रिपिंग क्वायल के बढ़ते हुए EMF के कारण या Manual ऑपरेशन के कारण।समान Latch point डिस्प्लेसमेंट होता है।और सेम deforme स्प्रिंग रिलीज होता है।यह सारी घटना मूविंग कांटेक्ट के कारण होता है।जब Moving कांटेक्ट Fixed कांटेक्ट से अलग होता है तो high आरके की chance होती है।और यह arc, arc runner और Enter Arc splitter के द्वारा खत्म होता है जब हम MCB को ON करते हैं।displaced operating latch को Reset करते है तब हमारा MCB दूसरे switch off या ट्रिप ऑपरेशन के लिए ready होता है।
Comments
Post a Comment