Skip to main content

Wattmeter Construction and Working Principle In Hindi

What is wattmeter In Hindi 

                                   

A wattmeter is a measuring device that is used to measure power, it tells us that an element is placed in a circuit.  That is, the load is measured by how much power it consumes.

वॉटमीटर एक मेजरिंग डिवाइस होता है जो पावर को मापने के लिए यूज करते है यह हमें बताता है कि किसी सर्किट में जो एलिमेंट लगा होता है। यानी जो लोड होता है वह पावर को कितना कंज्यूमर कर रहा है उसको मेजर करता है।बेसिकली पावर दो चीजों पर निर्भर करती है वोल्टेज और करंट के गुणनफल पर।
                                  इसलिए वॉट मीटर में 2 क्वायव लगता है।पहला वोल्टेज कोयल और दूसरा करंट क्वायल जिसकी दो-दो टर्मिनल होती हैं।
               

  Wattmeter Symbol And Diagram               


Construction Of Wattmeter 



यह दो क्वायल से मिलकर बनता है। पहला वोल्टेज क्वायल और दूसरा करंट क्वायल करंट क्वायल को लोड के सिरीज में जोड़ा जाता है जिससे हमें पता चलता है कि लोड से कितना करंट फ्लो होता है और 

दूसरा वोल्टेज क्वायल को लोड के समनांतर जोड़ा जाता है जिससे पता चलता है कि लोड से कितना वोल्टेज ड्रॉप हो रहा है।इस तरह का कंस्ट्रक्शन मैंली इलेक्ट्रोडायनेमो टाइप वाटमीटर का होता है।

Working Principle Of Wattmeter 


Wattmeter ka Use :- जब धारा करंट क्वायल के द्वारा फ्लो होता है वह मैग्नेटिक फील्ड क्रिएट करता है। यह मग्नेटिक फील्ड सीधा समानुपाती(Directly proportional)   होता है। करंट क्वायल के द्वारा जो करंट बहता है उसके 

डीसी करंट के कंडीशन में जो करंट होता है वह जनरेटेड मैग्नेटिक फील्ड के फेज में होता है।पोटेंशियल क्वायल के कारण जो वोल्टेज ड्रॉप होता है यह पूरी प्रक्रिया होने के कारण जो सुई (Needle) होता है वह स्केल की तरफ धुमता है
                                              सुई (Needle) का यह घुमाव करंट के फ्लों और वोल्टेज ड्रॉप के अनुसार होता है। यानी ,P=VI के अनुसार 

यह तो DC पावर के कंडीशन था पार AC power की कंडीशन में हम जानते हैं कि पावर का फार्मूला     P = VIcosθ  होता है और cosθ का  मतलब है वोल्टेज और करंट फेज में नहीं है।

तो Question यह उठता है कि वाटमीटर कैसे मेजर करता है AC Power और Power Factor ?
इसलिए इस कंडीशन में वाटमीटर एवरेज पावर को मेजर करता है।
मेजर करने का प्रिंसिपल आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

                             


मैं आशा करता हूं दोस्त कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी प्लीज अगर कोई दिक्कत हो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

MCB full form in hindi ||MCB,MCCB, ELCB और RCCB में क्या अंतर होता है

 MCB,MCCB, ELCB ,और RCCB में क्या अंतर होता है What is Circuit Breaker (CB) ? सर्किट ब्रेकर एक डिवाइस है। जिसकी मदद से किसी भी सर्किट को हम मैनुअली या ऑटोमेटिकली फॉल्ट या नॉरमल कंडीशन में?कंट्रोल कर सकते हैं। MCB,MCCB, ELCB ,और RCCB में क्या अंतर होता है, हम जानेंगे की इन सर्किट ब्रेकर के आपस में क्या अंतर है जो इन्हें एक दुसरे से अलग करता है, तो चलिए देखते हैं यहाँ पर हम टोटल चार सर्किट ब्रेकर के बारे में जानने वाले हैं  Related Post :- Relay Working principle, construction and connection 1.MCB-(Miniature circuit breaker) MCB MCB का अर्थ है "लघु सर्किट ब्रेकर"। Rated current 100A के अंदर होता है Interrupting rating current 18,000 amps.के अंदर होता है ट्रिप करने की क्रिया को एडजस्ट कर सकते हैं  इसका working principle thermal or thermal magnetic operation पर अधारित है   यह कम करंट वाली सर्किट (कम ऊर्जा की आवश्यकता), के लिए सही है   होम वायरिंग के लिए उपयुक्त। आम...

What is contactor ? Working principle and construction in hindiContactor

What is contactor ?Working principle and construction in hindi स्वागत है दोस्त आपका Learn EE ब्लॉग में।आज हम जानेंगे कॉन्टेक्टर के बारे में।कॉन्टेक्टर क्या होता है यह कैसे काम करता है और इसकी कंस्ट्रक्शन क्या है? What is Contactor   CONTACTOR इलेक्ट्रिकल कंट्रोल स्विच होता है जो Electric power को ऑन ऑफ करने के लिए यूज करते हैं।एसी और डीसी दोनों प्रकार के लिए आता है। यह सिंगल फेज और थ्री फेज दोनों के लिए मिलता है दोनो की पावर NO(Normally open ) and NC((Normally close) के हेल्प से automatic कंट्रोल किया जाता है । C ontactor ki Working  Contactor contacts  ऊपर के चित्र में आप देख रहे हैं। यह र्थी फेज के लिए कांटेक्टर कांटेक्ट है जिसमें A1 और A2 Coil है। जिसमें हम सप्लाई देते हैं। इसमें 3 या 4 इनपुट कॉन्टैक्ट्स । और 3और 4आउटपुट कांटेक्ट होते हैं।जब Coil वोल्टेज के हिसाब से हम वोल्टेज देते हैं तो पल्अंजर नीचे की तरफ खींचता है।और पावर आउट  पुट तक पहुंचती है।इस प्रकार से इसकी स्विचिंग होती है।और हमारा इलेक्ट्रिकल मोटर ऑन ऑफ होता है।     ...