Skip to main content

Ohm's law in [hindi] | एक बार जरुर पढे

What is Ohm's law ?

Ohm's law एक फॅरमुला (Formula) है जो हमें वोल्टेज,करंट और प्रतिरोध के बीच में संबंध बताता है।इसकी खोज जॉर्ज साइमन वैज्ञानिक 1827 में किया था 

इलेक्ट्रिकल सर्किट(Electric circuit) एक ऐसा पाथ क्रिएट करता है जिसमें इलेक्ट्रॉन मूव करता है।इलेक्ट्रॉन की मूव करने की क्रिया को करंट कहते हैं?

जिस तरह किसी होलो पाइप में पानी को फॉलो करने के लिए फोर्स की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार किसी भी सर्किट में चार्ज को मुभ करने के लिए हमें फोर्स(Force) की जरूरत पड़ती है उसे हम वोल्टेज कहते हैं या डिसी सर्किट में दो पॉइंट के अक्रॉस जो पोटेंशियल डिफरेंस होता है उससे हम वोल्टेज कहते हैं।
जब कंडक्टर में करंट फ्लो(Flow) होता है तो वह फ्रिक्शन(Friction) और अपोजिशन(Opposition) को फेस (Face) करता है इसी अपोजिशन को। रेजिसटेंस कहते है

Ohm's law के अनुसार:- यदि किसी डिसी सर्किट (DC circuit) का भौतिक अवस्था (तापमान) नियत रखी जाए तो चालक में प्रवाहित धारा का मान (Current) उसके सिरो पे विभवांतर (Voltage) के समानुपाती (Directly Proportional) होता है। तथा यही प्रतिरोध के विलोम अनुपाती (Inversely Proportional)  होता है।यदि टेंपरेचर नियत(Temparature Constant) रहे तब क्योंकि हम जानते हैं कि अगर टेंपरेचर नियत नहीं रहेगा तो उसके रजिस्टेंस पर काफी असर पड़ता है।


Also Read:-how to calculate resistance value using colour code in [Hindi] |
R, को युक्ति का प्रतिरोध कहा जाता है। इसका एक मात्रक ओम (ohm) है।
V, विभवांतर है जिससे हम वोल्ट में मेजर करते हैं।
I, प्रवाहित होने वाला धरा है इससे एम्पीयर मे मेजर करते है 
  • ऊपर की चित्र में आप देख रहे हैं कि वोल्टेज करंट के डायरेक्टली प्रोपोर्शनल(Directly Proportional) है। यानी वोल्टेज बढ़ाएंगे तो करंट बढ़ेगा।वोल्टेज घट आएंगे तो करंट घटेगा।
  • रजिस्टेंस इन्वर्सली प्रोपोर्शनल(Inversely Proportional) है करंट के यदि रजिस्टेंस बढ़ाएंगे तो करंट घटेगा रेजिस्टेंस धटाएगे तो करंट बढ़ेगा।
ओम के नियम ज्ञात करने के लिए त्रिभुज बहुत फेमस है।जिससे आप वोल्टेज,करंट और रेजिस्टेंस का वल्यु बहुत ही आसान तरीका से ज्ञात कर सकते हैं।



  • दूसरे त्रिभुज में आई(I) छिपाने से वोल्टेज(V) और रजिस्टेंस(R) के बीच रिलेशन दिखाई दे रहा है जिसकी हेल्प से करंट(Current) ज्ञात करेंगे।
  • और तीसरे त्रिभुज में आर(R) छिपाने से वोल्टेज(V)और करंट(I) के बीच जो रिलेशन दिखाई दे रहा उसकी हेल्प से रेजिस्टेंस(Resistance)का वैल्यू ज्ञात करेंगे।

Limitation of Ohms Law (ओम्स लॉ का लिमिटेशन)

  • हम जानते हैं कि मैटेलिक कंडक्टर पर ओम का नियम लागू होता है।उसी समय तक जब तक तापमान स्थिर है क्योंकि हम जानते हैं कि तापमान बढ़ने या घटने से रेजिस्टेंस बढ़ता है या घटता है?जबकि ओम के नियम के अनुसार चालक का तापमान स्थिर होना चाहिए।
  • ओम का नियम अधातु(Non Metals)पर लागू नहीं होता है।
  • अरेखीय अवयवों (Non-linear elements)  जैसे-thyristor, electric arc, gas filled tubes , radio valves आदि पर ओम का नियम लागू नहीं होता क्योंकि इन अवयवों  में  प्रवाहित होने वाली धारा प्रयुक्त की गई वोल्टेज के सीधे अनुक्रमानुपाती ( directly proportional) नहीं होती  है इसलिए इन चालकों पर प्रयुक्त वोल्टेज और विद्युत धारा के लिए R का मान अलग अलग होता है|
  • Unilateral Element जैसे :-डायोड ट्रांजिस्टर आदि डिवाइसों में।ओम का नियम लागू नहीं होता है।इनकी इन डिवाइसों में दोनों तरफ विद्युत धारा का प्रवाह नहीं हो सकता जिससे वोल्टेज(Voltage)और करंट(Current) का बीच का संबंध दोनों दिशा में सामान नहीं रहता है।
  • ओम का नियम विद्युतरोधक(Insulater)पर लागू नहीं होता है।किसी विद्युत रोधको से धारा का प्रवाह नहीं होता है लेकिन जब ब्रेकडाउन वोल्टेज(Breakdown Voltage) भंजन अप्लाई किया जाता है तो ब्रेक डाउन होने के कारण से करंट अचानक फॅलो करता है।

मैं आशा करता हूं कि आप पोस्ट आप लोगों को पसंद आई होगी।इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपको कोई दिक्कत है तो आप मुझे कमेंट करके पुछ सकते हैं।
अगर आप को शेयर करने वाला पोस्ट लगे तो आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें।

Comments

Popular posts from this blog

MCB full form in hindi ||MCB,MCCB, ELCB और RCCB में क्या अंतर होता है

 MCB,MCCB, ELCB ,और RCCB में क्या अंतर होता है What is Circuit Breaker (CB) ? सर्किट ब्रेकर एक डिवाइस है। जिसकी मदद से किसी भी सर्किट को हम मैनुअली या ऑटोमेटिकली फॉल्ट या नॉरमल कंडीशन में?कंट्रोल कर सकते हैं। MCB,MCCB, ELCB ,और RCCB में क्या अंतर होता है, हम जानेंगे की इन सर्किट ब्रेकर के आपस में क्या अंतर है जो इन्हें एक दुसरे से अलग करता है, तो चलिए देखते हैं यहाँ पर हम टोटल चार सर्किट ब्रेकर के बारे में जानने वाले हैं  Related Post :- Relay Working principle, construction and connection 1.MCB-(Miniature circuit breaker) MCB MCB का अर्थ है "लघु सर्किट ब्रेकर"। Rated current 100A के अंदर होता है Interrupting rating current 18,000 amps.के अंदर होता है ट्रिप करने की क्रिया को एडजस्ट कर सकते हैं  इसका working principle thermal or thermal magnetic operation पर अधारित है   यह कम करंट वाली सर्किट (कम ऊर्जा की आवश्यकता), के लिए सही है   होम वायरिंग के लिए उपयुक्त। आम...

What is contactor ? Working principle and construction in hindiContactor

What is contactor ?Working principle and construction in hindi स्वागत है दोस्त आपका Learn EE ब्लॉग में।आज हम जानेंगे कॉन्टेक्टर के बारे में।कॉन्टेक्टर क्या होता है यह कैसे काम करता है और इसकी कंस्ट्रक्शन क्या है? What is Contactor   CONTACTOR इलेक्ट्रिकल कंट्रोल स्विच होता है जो Electric power को ऑन ऑफ करने के लिए यूज करते हैं।एसी और डीसी दोनों प्रकार के लिए आता है। यह सिंगल फेज और थ्री फेज दोनों के लिए मिलता है दोनो की पावर NO(Normally open ) and NC((Normally close) के हेल्प से automatic कंट्रोल किया जाता है । C ontactor ki Working  Contactor contacts  ऊपर के चित्र में आप देख रहे हैं। यह र्थी फेज के लिए कांटेक्टर कांटेक्ट है जिसमें A1 और A2 Coil है। जिसमें हम सप्लाई देते हैं। इसमें 3 या 4 इनपुट कॉन्टैक्ट्स । और 3और 4आउटपुट कांटेक्ट होते हैं।जब Coil वोल्टेज के हिसाब से हम वोल्टेज देते हैं तो पल्अंजर नीचे की तरफ खींचता है।और पावर आउट  पुट तक पहुंचती है।इस प्रकार से इसकी स्विचिंग होती है।और हमारा इलेक्ट्रिकल मोटर ऑन ऑफ होता है।     ...

how to calculate resistance using colour code in [Hindi] | Color code resistance formula in hindi

Resistor color code: Resistor पर कलर कोड क्यो करते है ?                        Resistor पर कलर कोड क्यो करते है? किसी भी Resistor का कलर कोडींग हम उसकी रोधक छामता और उसकी Toilerance जानने के लिए करते है हम जानते हैं दोस्तों की रजिस्टेंस कई प्रकार के होता है जिसका यूज हम इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक5 सर्किट में करंट को कंट्रोल करने के लिए करते हैं। रजिस्टेंस का Value दशमलव ओम से लेकर लाखों ओम में पाया जाता है कहने का मतलब यह है दोस्तों एक ओम ,दो ओम ,तीन ओम लेकर लाखों करोड़ों में मिलता है।  Resistor की रोधक क्षमता यानी (रजिस्टेंस की वैल्यू),टोलरेंस और Wattage रेटिंग रेजिस्टेंस की बॉडी पर लिखा होता है जब रजिस्टर की बॉडी बड़ी होती है।जिसे हम आसानी से पढ़ लेते हैं।                          परंतु जब रजिस्टर की बॉडी छोटी होती है या रजिस्टर 0.25 वाट या कार्बन फिल्म टाइप का होता है तब  रजिस्टेंस की Value पढना मुश्किल होता है इसलिए कलर कोडिंग का यू...