स्वागत है दोस्त हमारे ब्लॉग में आज हम जानेंगे। एमिटर या एंपियर मीटर के बारे में एमीटर होता क्या है ? और इसे हम सर्किट में कैसे यूज करते हैं?
Ammeter ka Symbol
Ammeter Ka Use क्या है ?
Definition Of Ammeter :-
Ammeter or Amper meter is a measuring device that we know the value of current in a circuit. We connect it in series of circuits.
एमिटर या एंपियर मीटर एक मेजरिंग डिवाइस है जिससे हम किसी सर्किट का करंट का वैल्यू पता करते हैं। इसकी कनेक्शन हम सर्किट के सीरीज में करते हैं।
Also Read:-What is Voltmeter | वोल्टमीटर की Type |
Ammeter ka Symbol
उपर जो चित्र देख रहे हैं यह एमीटर का सिंबल है?
सर्किट में हम इसी के द्वारा सूचित करते हैं।
Ammeter Diagram
आप ऊपर के चित्र में देख रहे हैं बैटरी और बल्ब के बीच में लगा हुआ है और यह हमेशा सर्किट में सीरीज(परिपथ के श्रेणीक्रम) में ही लगता है
यह अत्यंत कम प्रतिरोध वाली युक्ति है।इसकी मदद से हमें धारा मापने के लिए इसका रजिस्टेंस बहुत ही कम से कम रखना पड़ता है। जिससे यह धारा का मान सही-सही हमें बता सके।
Note:- आइडियल मीटर( Ideal Meter )का प्रतिरोध शून्य माना जाता है।
किसी भी धारामापी को एमीटर बनाने के लिए।धारामापी(गैल्वेनोमीटर) के कुंडली के समांतर क्रम में। उचित वैल्यू का अल्प प्रतिरोध जोड़ा देते है इसे हम धारामापी का एमीटर मे रूपांतरण भी कहते हैं।
धारामापी के कुंडली के समांतर क्रम में जोड़े गए प्रतिरोध को शंट कहते हैं।इसके जोड़ने का मेन मकसद यह है कि धारामापी के प्रभावी प्रतिरोध को कम करना।
How to Work Ammeter
(एमीटर कैसे काम करता है )
दोस्तों इसका वर्किंग फनशन बहुत ही सिंपल है। आज मैं आप लोगों को डिजिटल एमिटर के हेल्प से इसका वर्किंग प्रिंसिपल्स बताता हूं।ऊपर के चित्र में जो आप देख रहे हैं या एक डिजिटल एमिटर है इसमें एक गोल सा जो एलिमेंट लगा है वह सिटी(CT) है यानी एक करंट ट्रांसफॉर्मर है?
यह एमीटर का एक मेन पार्ट है यही करंट को सेंस करता है एमिटर को काम करने के लिए हमें AC 230 V की जरूरत पड़ती है। सप्लाई देने के बाद यह काम करने के लिए तैयार(Ready) होता है।
करंट को मापने ( Measure) करने के लिए सर्किट के मेन पेज (Main Phase) की तार (Wire) को इस करंट ट्रांसफार्मर के बीच से गुजरना होता है।
जिस तरह आप ऊपर के चित्र में देख रहे हैं।
इसकी मदद से सर्किट में जितना भी करंट फ्लो कर रहा होगा आप उसकी मान ज्ञात कर सकते हैं।
Classification or Types of Ammeter
1.Permanent Magnet Moving Coil (PMMC) ammeter.
2.Moving Iron (MI) Ammeter.
3.Electrodynamometer type Ammeter.
4.Rectifier type Ammeter.
वोल्टेज के आधार पर दो प्रकार का होता है।
1. AC Ammeter
2. DC Ammeter
Comments
Post a Comment